बॉलीवुड

लव आजकल’ का सामने आया फर्स्ट लुक

लव आज कल’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने फिल्म की पहली झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान नजर आ रहे हैं। दोनों प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं।

कार्तिक जहां पोस्टर में सोते दिख रहे हैं। वहीं, सारा खोयी हुई दिखाई दे रही हैं। फिल्म में सारा जोई और कार्तिक वीर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर 17 जनवरी को रिलीज होगा। फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।

लव आजकल’ की सीक्वल है फिल्म: फिल्म 2009 में आई फिल्म ‘लव आजकल’ का ही सीक्वल है। इसमें दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली थे और अब 11 साल बाद इम्तियाज ने सैफ की बेटी सारा को इस फिल्म में मौका दिया है।