छठे दिन ‘तानाजी’ ने 15.50 से 16 करोड़ तक का कलेक्शन किया। इस तरह से अजय की फिल्म ने अब तक करीब 104 करोड़ का कलेक्शन किया। इस कलेक्शन के साथ अजय की ये फिल्म साल 2020 की पहली हिंदी सौ करोड़ी फिल्म बन गई है।
‘तानाजी’ के साथ दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ भी रिलीज हुई थी लेकिन वह अभी इस आंकड़े से कोसों दूर है।’छपाक’ ने छठे दिन करीब 2 से 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया। यानी कि इस फिल्म का कुल कलेक्शन अभी तक 24.50 करोड़ है। साल 2020 में हिंदी सिनेमाजगत में पांच फिल्में रिलीज हुई हैं। इन फिल्मों में महज दो फिल्में सुपरस्टार्स की हैं।
ये दोनों फिल्म अजय की ‘तानाजी’ और दीपिका की ‘छपाक’ हैं। इन दोनों फिल्मों के अलावा जो हिंदी फिल्में अभी तक रिलीज हुई हैं वो हैं- ‘सब कुशल मंगल’, ‘शिमला मिर्च’, और ‘भांगड़ा पाले’। यह तीनों की फिल्में ‘तानाजी’ और ‘छपाक’ के कलेक्शन की बराबरी करने में नाकाम रहीं। इस फिल्म के साथ अजय की नए साल की शुरुआत तो शानदार रही।
बीते साल की बात करें तो अजय की दो फिल्में रिलीज हुई थीं। ये दोनों फिल्में ‘दे दे प्यार दे’ और ‘टोटल धमाल’ थीं। इन दोनों ही फिल्मों ने सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पर आधारित थी तो वहीं ‘टोटल धमाल’ कॉमेडी थी। इन दोनों की फिल्मों ने जबरदस्त कलेक्शन किया।
‘टोटल धमाल’ फिल्म में अजय देवगन के अलावा माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख और अरशद वारसी थे। इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था। अजय देवगन और काजोल की ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है।
यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई थी जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही। इस फिल्म में अजय ने छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति सूबेदार और घनिष्ठ मित्र तानाजी मालुसरे है।