इस साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस मुकाबला टल गया है। अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ ने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के आगे मैदान छोड़ दिया है। इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही दोनों फिल्मों में अब ‘बच्चन पांडे’ ने अपनी रिलीज की तारीख आगे खिसका दी है।
दरअसल अक्षय कुमार ने आमिर खान के आग्रह पर अपनी रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी है। बच्चन पांडे अब 22 जनवरी 2021 को रिलीज होगी। इससे पहले सलमान खान ने अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट बदल दी थी।आमिर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कभी-कभी बस एक बातचीत से ही सब कुछ हो जाता है।
मेरे आग्रह करने के बाद फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज डेट आगे खिसकाने के लिए मेरे दोस्त अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला को धन्यवाद। मैं उन्हें उनकी फिल्म के लिए उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।’
आमिर खान के बाद अक्षय कुमार ने आमिर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘कभी भी आमिर खान, हम सभी यहां पर दोस्त हैं। पेश करते हैं, नया लुक और नई रिलीज डेट। यह फिल्म 22 जनवरी 2021 को रिलीज होगी।’ सोशल मीडिया पर फिल्म के नए पोस्टर पर भी सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।
इस फेरबदल से यह बात तो साफ हो गई है कि आमिर खान की फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर अकेले रिलीज होने जा रही है। किसी भी तरह का मुकाबला ना होने की वजह से फिल्म को जबरदस्त फायदा भी होगा। गौरतलब है कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म के अब तक जो लुक सामने आए हैं उसमें आमिर खान पगड़ी पहने सरदार के लुक में नजर आ रहे हैं।