बॉलिवुड में इस समय साउथ की फिल्मों के रीमेक बनाए जा रहे हैं। पिछले साल तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद जर्सी, RX 100, लक्ष्मी बम जैसी फिल्में बन रही हैं जो साउथ की सुपरहिट फिल्मों के रीमेक हैं। अब एक साउथ सुपरहिट का रीमेक बनाए जाने की तैयारी है।
ऑरिजनल फिल्म में अजीत ने एक गैंगस्टर का किरदार निभाया था जो टैक्सी ड्राइवर बन जाता है। फिल्म में श्रुति हासन, लक्ष्मी मेनन, राहुल देव, कबीर दुहान सिंह और अनिकेत चौहान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। प्रड्यूसर भूषण कुमार के लिए जॉन अब्राहम ही इस फिल्म की पहली चॉइस थे।
इस समय जॉन अब्राहम ‘मुंबई सागा’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें वह एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा वह ‘सत्यमेव जयते’ में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में भी दिखाई देंगे। सूत्र ने बताया है कि ‘वेदलम’ के रीमेक का क्लाइमैक्स काफी अलग और इंटरेस्टिंग होगा। बता दें कि जॉन अब्राहम इससे पहले डायरेक्टर रोहित धवन के साथ फिल्म ‘देसी बॉयज’ और ‘ढिशूम’ में काम कर चुके हैं।