बॉलीवुड

कभी ईद कभी दिवाली’ में सलमान खान के अपोजिट दिखेंगी पूजा हेगड़े

बॉलीवुड डेस्क  ‘मोहनजो दाड़ो’ में ऋतिक रोशन और ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार के साथ काम करने के बाद पूजा हेगड़े अब सलमान खान के  अपोजिट नजर आएंगी। वे सलमान खान स्टारर ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में बतौर लीड एक्ट्रेस फाइनल कर ली गई हैं। इस बात की पुष्टि फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने एक इंटरव्यू में की, जो पहले ‘हाउसफुल 4’ में उनके साथ काम कर चुके हैं।

सलमान के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लगेगी:- नाडियाडवाला ने कहा, “हाउसफुल 4  में पूजा के साथ काम करने के बाद हमें लगा कि वे इस फिल्म (कभी ईद कभी दिवाली) के लिए परफेक्ट रहेंगी। स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी गजब की थी और सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी काफी अच्छी लगेगी। वे कहानी में ताजापन लेकर आएंगे।” रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में पूजा एक स्मॉल टाउन गर्ल के रोल में नजर आएंगी। यह बॉलीवुड में पूजा की तीसरी फिल्म होगी।

अक्टूबर में फ्लोर पर आएगी फिल्म

कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल अक्टूबर में फ्लोर पर आ सकती है। यह एक्शन और कॉमेडी से भरी होगी । फिल्म की कहानी साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है और इसे फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।