भारत में ऐप आधारित टैक्सी सर्वित देने वाली भारत की निजी कंपनी ओला ने अपने कारोबार को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार किए जाने वाले शहर और ब्रिटेन की राजधानी लंदन में ओला ने कैब सर्विस शुरू की है। कंपनी यहां अपनी तीन तरह की सेवाएं मुहैया कराएगी। लंदन में ओला ने तीन श्रेणियों कंफर्ट, कंफर्ट एक्सएल तथा एक्जीक्यूटिव राइड श्रेणियों में सेवाएं शुरू की हैं।
कंपनी के अपने प्लेटफॉर्म पर 25,000 से ज्यादा वाहन चालकों को रजिस्टर्ड किया है। ओला को उम्मीद है कि इस बाजार में कदम रखने से उसकी वैश्विक ताकत बनने के सफर की शुरुआत होगी। ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भवीश अग्रवाल ने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा,
“लंदन वास्तव में कैब सेवा उद्योग में वैश्विक ताकत और शीर्ष कंपनी बनने की हमारी यात्रा की शुरुआत है। बहुत कम भारतीय ब्रांड हैं जो इस पैमाने पर और महत्वाकांक्षा के साथ वैश्विक बाजार में आते हैं। हमारी यात्रा और सफलता एक कीर्तिमान स्थापित करेगी।”
ग्लोबल होती ओला – ओला ने अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय की शुरुआत पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया से की थी। इसके बाद अगस्त में ब्रिटेन के कार्डिफ शहर में कदम रखा जिसके बाद कंपनी ने बर्मिंघम, लिवरपूल, एक्सेटर, रीडिंग, ब्रिस्टल, बाथ, कोवेंट्री और वारविक में अपनी सेवाओं का विस्तार किया। ब्रिटेन के 28 क्षेत्रों में ओला के नेटवर्क से 35 हजार ड्राइवर जुड़े हुए हैं। ओला ने पिछले साल नवंबर के महीने में न्यूजीलैंड में अपने कारोबार को शुरू किया था। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 33 शहरों में ओला के 85 हजार चालक हैं।
2010 में शुरु हुई थी कंपनी – ऐप आधारित ओला कैब सर्विस की शुरुआत दिसंबर 2010 में बेंगलुरु में हुई। भावेश अग्रवाल और अंकित भाटी ने इस टैक्सी कंपनी को एक स्टार्टअप के रूप में शुरू किया था। तेजी से बढ़ते हुए इस सफर के दौरान ओला ने कई टैक्सी कंपनियों का अधिग्रहण भी किया। इस समय कंपनी की वैल्यू 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा है।