कारोबार

महंगाई से राहत की उम्मीद, अगले महीने सस्ती हो सकती है एलपीजी

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि अगले महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम नीचे आ सकते हैं। प्रधान ने कहा कि वैश्विक बाजार के असर से फरवरी में एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी की गई थी।

गैस के दाम लगातार बढ़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, यह सच नहीं है कि एलपीजी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मार्च में गैस के दाम नीचे आएंगे। उन्होंने कहा कि सर्दियों में एलपीजी की खपत में इजाफा हो जाता है जिससे क्षेत्र पर दबाव बढ़ता है।

फरवरी में इसके दाम में उछाल आया, जबकि मार्च में यह घट सकता है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 144.5 रुपये का इजाफा किया गया था। हालांकि, घरेलू उपभोक्ताओं को इस बोझ से बचाने के लिए सरकार ने सब्सिडी को भी करीब दोगुना कर दिया था। इससे सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये का मामूली असर ही पड़ा।

दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए प्रधान दुर्ग जिले में स्थित भिलाई स्टील प्लांट जाएंगे। इसके अलावा बालौद जिले में एक लाभकारी प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे।