खेल/क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी टीम इंडिया

खेल डेस्क. भारत ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार अपना पहला मैच जीत लिया। टीम इंडिया ने शुक्रवार को सिडनी में हुए मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया। भारत की तरफ से पूनम यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

वहीं शिखा पांडे और राजेश्ववरी गायकवाड़ ने 1-1 विकेट लिए। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 49 रन की पारी खेली।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 115 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 51 रन एलिसा हिली ने बनाए जबकि एशले गार्डनर 34 रन बनाकर आउट हुईं।

शेफाली वर्मा 15 गेंद पर 29 रन की पारी खेली थी। एलिस पैरी की गेंद पर सदरलैंड ने उनका कैच लिया। शेफाली और स्मृति ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में ही 40 रन की साझेदारी की थी।

शेफाली ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 26 रन का योगदान दिया। वेदा कृष्णामूर्ति 9 रन बनाकर नाबाद रहीं।

स्मृति मंधाना ने 11 गेंद पर 10 रन बनाए– इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिकी और 2 रन बनाकर जोनासेन की गेंद पर स्टम्प हो गईं। स्मृति मंधाना ने 11 गेंद पर 10 रन बनाए। जेस जोनासेन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मंधाना को जीवनदान मिला था।

भारत अब तक चैम्पियन नहीं बना– अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। वह मौजूदा चैम्पियन भी है। पिछली बार उसने फाइनल में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा है। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी। इस बार टीम के पास खिताब जीतने का मौका है।