बाद में मामला शांत हो गया और एक्ट्रेस के मैनेजर ने माफी मांग ली। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दिशा किसी वेन्यू से बाहर निकल रही हैं, उनका बॉडीगार्ड उनके आगे चल रहा है तभी एक कैमरामैन दिशा की गाड़ी की तरफ आता है और उनकी फोटो क्लिक करने की कोशिश करता है।
ये देखकर बॉडीगार्ड को गुस्सा आ जाता है और वो कैमरामैन को पीछे की तरफ धक्का दे देता है। इस दौरान दिशा पीछे खड़ी रहती हैं और कुछ नहीं कहती हैं। इस घटना की पूरी जानकारी फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।