नयी दिल्ली – 25 फरवरी (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका ने अपने रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाते हुए तीन अरब डालर के रक्षा समझौते को अंतिम रूप दिया है जिसके तहत नई दिल्ली दुनिया में श्रेष्ठ माने जाने वाले अपाचे और एमएच 60 रोमियो हेलिकाप्टर सहित अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों की खरीद करेगा ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सामरिक मुद्दों, कारोबार, आतंकवाद से मुकाबला, ऊर्जा सहित विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा के बाद ट्रंप ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देश अपने नागरिकों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से सुरक्षा प्रदान करने को प्रतिबद्ध हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ इस प्रयास में अमेरिका पाकिस्तान के साथ उसकी धरती से परिचालित होने वाले आतंकवादियों से मुकाबला करने में सार्थक रूप से काम कर रहा है।’’ ट्रंप ने कहा कि हमने अपने रक्षा सहयोग को विस्तार दिया है और इस दिशा में तीन अरब डालर के रक्षा सौदे को अंतिम रूप दिया है।
इसके तहत भारत दुनिया में श्रेष्ठ माने जाने वाले अपाचे और एमएच 60 रोमियो हेलिकाप्टर सहित अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों की खरीद करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ ये समझौते हमारी संयुक्त रक्षा क्षमताओं को बेहतर बनाएंगे।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारी चर्चा में मुख्य जोर द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों पर रहा जो साफ-सुथरा और दोतरफा हो ।
ट्रंप ने कहा, ‘‘ हमारे दलों ने समग्र कारोबार समझौते को लेकर काफी प्रगति की है। मैं आशान्वित हूं कि हम समझौता कर पायेंगे जो दोनों देशों के लिये काफी महत्व का होगा । राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद भारत को अमेरिकी निर्यात करीब 60 प्रतिशत बढ़ा है और उच्च गुणवत्ता के अमेरिकी ऊर्जा उत्पाद का निर्यात 500 प्रतिशत बढ़ा है। ’
’ उन्होंने कहा कि अपने आर्थिक संबंधों को और मजबूत बनाने के लिये अमेरिका यह घोषणा करता है कि अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त सहयोग यहां अपनी स्थायी उपस्थिति स्थापित करेगा । अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी और मैं अमेरिका, भारत, अस्ट्रेलिया और जापान से जुड़े क्वाड पहल को गति प्रदान करने के लिये काम करेंगे।’’