बॉलिवुड स्टार सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्म ‘राधे’ का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म ईद पर आनी है। मेकिंग के समय से ही यह फिल्म चर्चा में है। अब सलमान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस फिल्म को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया गया है। इसके तहत अक्षय की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के साथ ‘राधे’ के प्रमोशन का प्लान बना है।
सूर्यवंशी के साथ टीजर की तैयारी- सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म ‘राधे’ का टीजर अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के साथ लॉन्च करने की तैयारी है।
इसके लिए ‘राधे’ के मेकर्स मल्टिप्लेक्स और थिअटर के मालिकों से बात कर रहे हैं। कोशिश है कि सूर्यवंशी फिल्म के बीच में ‘राधे’ का टीजर दर्शक देख सकें।
‘राधे’ फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान अंडरकवर कॉप की भूमिका में हैं। दिशा पाटनी उनके साथ हैं।उधर, रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ हैं।
22 मई को रिलीज होगी फिल्म राधे- अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को रिलीज हो रही है। वहीं, ‘राधे’ 22 मई को रिलीज होगी।
इसके अलावा बात करें तो जहां सलमान खान कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग में जुटेंगे, वहीं अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं। इनमें ‘लक्ष्मी बम’, ‘बच्चन पांडे’, ‘बेल बॉटम’ और ‘अतरंगी रे’ शामिल है।