देश

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संसद में क्या कहा?

डॉक्टर हर्षवर्धन. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री. कोरोना वायरस को लेकर 5 मार्च, गुरुवार को उन्होंने संसद में जानकारी दी. हर्षवर्धन ने राज्यसभा में बताया कि कोरोना से लड़ने के उचित और पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश में अभी तक कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आए हैं. इनमें विदेश से आए लोग ज्यादा हैं. सभी मामलों की निगरानी की जा रही है. उन्होंने कोरोना वायरस के चलते नई ट्रेवल एडवाइजरी के बारे में भी बताया.

 

डॉ. हर्षवर्धन ने बताया-

  • देश में कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आए. केरल के तीन मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया. वह इटली से आया था.
  • कोरोना वायरस के मामलों पर नजर रखने के लिए मंत्री समूह बनाया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय भी इस मामले में नजर रख रहा है.
  • 4 मार्च तक 6, 11, 176 यात्रियों की अलग-अलग जगह पर स्क्रीनिंग की गई है. 4 मार्च तक 28,529 लोगों को निगरानी में रखा गया है.
  • चीन, जापान, इटली, कोरिया और ईरान जाने वालों के वीजा रद्द हो चुके हैं. साथ ही इन देशों से आने वाले यात्रियों पर भी रोक लगाई गई है.
  • पड़ोसी देशों से जुड़े इलाकों में जांच की जा रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यूपी, बिहार, बंगाल और असम के सीमांत इलाकों पर नजर है.
  • कोरोना वायरस की जांच के लिए 15 लैब बनाए गए हैं. 19 और लैब तैयार किए जा रहे हैं. एक कॉल सेंटर भी इसके लिए बनाया गया है. यह हर समय चालू रहेगा.
  • देशभर में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. मानेसर और छावला में विशेष आइसोलेशन वार्ड हैं.
  • भारतीयों को ईरान से निकालने की कोशिशें तेज हैं. ईरान के हालात पर भारत की नजर है.
  • देश में 18 जनवरी से स्क्रीनिंग की जा रही है. चीन, जापान, हॉन्ग कॉन्ग, नेपाल, वियतनाम, सिंगापुर, थाइलैंड आदि देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग पहले से की जा रही थी. अब विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
  • N95 मास्क और अन्य उपकरणों के एक्सपोर्ट को नियंत्रित किया गया है.
  • सभी राज्यों को कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए कहा गया है. साथ ही उनसे नियंत्रण क्षेत्र बनाने को भी कहा गया है. राज्यों के अधिकारियों के साथ रोजाना रिव्यू मीटिंग की जा रही है. मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों को निगरानी रखने के लिए कहा गया है.
  • WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित नहीं किया है. भारत ने 17 जनवरी से ही कोरोना वायरस को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी.
  • 21 एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच की जा रही है. अभी तक 6248 फ्लाइट की जांच की गई. एयरपोर्ट पर 300 डॉक्टर मौजूद हैं.