मध्य प्रदेश

बीमा अस्पताल देसाई नगर में दी एक्सपायर दवाई

मध्य प्रदेश – उज्जैन-   बीमा अस्पताल देसाई नगर में उपचार कराने पहुंच रहे मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाई का वितरण किया जा रहा था। अस्पताल डॉक्टर ने कहा कि हमें तो इसकी जानकारी ही नहीं जबकि कम्पाउण्डर ने अस्पताल की दवा होने से ही इंकार कर दिया।
मिश्रीबाई पति सोहनलाल (62 वर्ष) निवासी किशनपुरा रिटायर्ड कर्मचारी हैं और उपचार के लिये सुबह बीमा अस्पताल देसाई नगर पहुंची थीं। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद दवाएं लिखीं जो उन्होंने अस्पताल से ली। उक्त दवाएं एक्सपायरी डेट की थीं। जब घर लौटते समय उन्हें पता चला तो वह लौटकर अस्पताल गईं और एक्सपायरी डेट की दवाएं लौटा दीं।

इस संबंध में बीमा अस्पताल के डॉक्टर पचौरिया ने बताया कि अस्पताल से एक्सपायरी डेट की दवा का वितरण हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है, जबकि कम्पाउंडर ने तो उक्त दवाएं बीमा अस्पताल की होने से इंकार कर दिया। हालांकि डॉ. पचौरिया ने कहा कि जिस महिला को गलत दवा दी गई उसे घर से बुलाकर सही स्थिति की जानकारी लेंगे।