टेक ज्ञान

अगले महीने लॉन्च होगा OnePlus 8, जानें क्या होगा इसमें खास

OnePlus 8, OnePlus 8 Pro – ये दोनों स्मार्टफोन्स को अगले महीने कंपनी लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी दी जाएगी.

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अगले महीने ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को कंपनी मिड अप्रैल में लॉन्च करेगी.

OnePlus 8 की कुछ कथित लीक्ड तस्वीरें भी इंटरनेट पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus इस बार एक OnePlus 8 Lite स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी जिसकी कीमत कम रखी जाएगी. इसके जरिए कंपनी भारतीय मिड रेंज सेग्मेंट को टारगेट कर सकती है.

हालांकि OnePlus ने लॉन्च के बारे में अब तक ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिए जाएंगे, हालांकि OnePlus 8 Lite में दूसरा प्रोसेसर दिया जा सकता है.

OnePlus 8 Pro मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाएगी और ये क्वॉड एचडी प्लस होगा. इस बार ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग दे सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस पर कुछ भी नहीं कहा है.

91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबि टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने कहा है कि OnePlus 8 Pro में डुअल मोड 5G सपोर्ट दिया जाएगा. इतना ही नहीं इस बार कंपनी 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा.

स्पेसिकिशन्स की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक OnePllus 8 तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. 6GG+128GB, 8GB+128GB और 12GB+256GB . OnePlus 8 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है और इसके साथ यहां 30T Warp चार्जर दिए जाने की पूरी उम्मीद है.

कोराना वायरस के खौफ से गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियां अपने कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर चुकी हैं.

भारत में Xiaomi और Realme ने भी अपने लॉन्च इवेंट कैंसिल करके ऑनलाइन कर दिया है. देखना होगा वन प्लस अपने फ्लैगशिप को ऑनलाइन लॉन्च करती है या है कंपनी इवेंट आयोजित करेगी.