कोरोना वायरस की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में अलर्ट जारी किया गया है. मथुरा के इस्कॉन मंदिर में होली के त्योहार को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और इसमें विदेशी भक्तों से नहीं आने को कहा है.
कोरोना वायरस को होली के त्योहार पर असर
इस्कॉन मंदिर ने विदेशी भक्तों के लिए किया अलर्ट
दो महीने तक ना आएं विदेशी भक्त
देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस से जुड़े मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारत में कोरोना वायरस की एंट्री उस वक्त हुई है जब देशवासी होली का त्योहार मनाने की तैयारी कर रही हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में होली धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन अब इसपर भी कोरोना वायरस का असर दिख रहा है. यहां इस्कॉन मंदिर की ओर से विदेशी नागरिकों के लिए कुछ नियम जारी किए गए हैं जिसका पालन करना होगा.
मथुरा के वृंदावन इस्कॉन टेंपल के पीआरओ सौरभ दास ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह विदेशी नागरिकों से अपील करते हैं कि आप दो महीने के लिए मंदिर का दौरा ना करें. अगर कोई विदेशी नागरिक मंदिर का दौरा करना चाहता है, तो उसे मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
मंदिर की ओर से कहा गया है कि मेडिकल सर्टिफिकेट में इस बात की पुष्टि होनी चाहिए कि व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है.
गौरतलब है कि वृंदावन-मथुरा में मनाई जाने वाली होली की धूम दुनियाभर में होती है और विदेशी सैलानी यहां होली का त्योहार मनाने के लिए आते हैं.
पीएम-राष्ट्रपति भी नहीं लेंगे होली कार्यक्रम में हिस्सा
बुधवार को ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि वो इस बार किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. ऐसा फैसला एक्सपर्ट्स की सलाह पर लिया गया है. दुनियाभर के एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी भी भीड़ वाले इलाके में जाने से लोगों को बचना चाहिए.
आगरा में भी अलर्ट पर है प्रशासन
मथुरा से कुछ ही दूर आगरा में भी विदेशी सैलानी काफी संख्या में आते हैं. यहां ताज महल को देखने वाले यात्रियों को जांच के बाद ही आने दिया जा रहा है. ताज महल के बाहर थर्मल गन से जांच की जा रही है और तभी मंदिर में एंट्री दी जा रही है.
बता दें कि भारत में अबतक कोरोना वायरस के कुल 29 मामले सामने आए हैं, इनमें से तीन मामले केरल के थे. हालांकि, अब सिर्फ 26 मामले ही पॉजिटिव हैं. इनमें से आगरा में भी 6 पॉजिटिव केस पाए गए थे, जो कि दिल्ली से आए व्यक्ति के संपर्क में आने से फैले थे.