बुलंदशहर में दो युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है जिन्हें गौकशी के आरोप में पिटा गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि बाइक टकराने को लेकर दोनों गुटों में मारपीट की नौबत आई.
युवकों का आरोप- गोकशी के आरोप में पीटा गया
बाइक टकराने पर दोनों पक्षों में हुआ झगड़ा-पुलिस
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें 2 युवकों की 6-7 लोगों ने मिलकर डंडों और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. पिटने वाले युवक का कहना है कि दिल्ली हिंसा के तंज मारकर और गौकशी के आरोप लगाकर कुछ युवकों ने उसे पीट दिया. दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि मामले में सूचना मिलते ही 2 मार्च को ही रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वायरल वीडियो में कुछ लोग 2 युवकों को डंडे और लात-घूंसे से जमकर पीट रहे हैं. पहले जिसने शर्ट नहीं पहन रखी है उस युवक को लात घूंसे से मारा जाता है और डंडे से मारा जाता है. उसके बाद कार के बराबर में नीचे बैठे युवक को भी जमकर पीटा जाता है.
गौकशी का आरोप
इन दोनों युवकों को किसलिए पीटा जा रहा है, यह वीडियो से साफ नहीं हो सका है. हालांकि वीडियो में दिख रहे एक युवक का कहना है कि हम पर गौकशी का आरोप लगाया गया और कहा गया कि तुमने दिल्ली समझ रखा है. यहां पर तुम इस तरीके से हरकत करते हो इसलिए पीटा गया है.