होली पर चौकसी, किया गया फ्लैग मार्च
देवास। होली में शांति व्यवस्था कायम करने के लेकर शहर सहित अन्य थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधिक्षक कृष्णाबेनी देसावतु के निर्देश पर शनिवार को शहर के मुख्य मोर्गो से फ्लैग मार्च निकाला गया। शहरी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जगदीश डाबर द्वारा इसका नेतृत्व किया गया। यह फ्लैग मार्च कोतवाली थाना क्षैत्र से शुरू होते हुए तहसील चौराहा, शनि मंदिर, मीरा बावडी, शंातिपुरा, खारी बावड़ी, मालीपुरा, मुक्तिमार्ग, मोमनटोला, भेरूगढ़, बडाबाजार, पठानकुआ, रेवाबाग, पुराना बसस्टेण्ड, तीनबत्ती चौराहा, सुभाष चौक, महेश टॉकीज, नावेल्टी चौराहा होते हुए कोतवाली थाने पर फ्लैग मार्च संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की। साथ ही शहर के क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की। इस दौरान बाहर से पुलिस फोर्स के अलावा शहर के थानों के थानेदारों सहित अन्य पुलिस अफसर थे।
सौहार्द से मनाएं त्यौहार
अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जगदीश डाबर ने लोगों से सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। होली खेलते समय लोग दूसरे की भावना का ख्याल रखें। कोई भी किसी पर जबरन रंग न डालें और कोई टीका टिप्पणी न करें। किसी तरह की अशांति न होने दें और अभिभावक भी अपने बच्चों का ध्यान रखें।