होली की रौनक से बाजार हुआ गुलजार
देवास। रंग और मस्ती के महापर्व होली को लेकर बाजारों में रंगत दिखने लगी है रंगोत्सव में महज एक ही दिन बचा है इसके कारण सभी छोटे-बड़े बाजारों में रंग गुलाल और पिचकारी की दुकान सज चुकी है इस बार पिचकारी के तमाम प्रकार आमजन को लुभा रहे हैं दुकानदारों के अनुसार इस बार हर्बल और सिल्की गुलाल की मांग बढ़ी है पर्व का आलम यह है कि बाजार में दुकानों पर जाते हैं अधिकतर दुकानों पर रंग बिक्री के लिए दिखने लगते हैं वही ग्रामीण क्षेत्र फाल्गुनी रंग में रंग गया है रंग गुलाल अबीर तरह-तरह की पिचकारी के साथ आकर्षक टोपीयो के मुखोटे से बाजार
सज चुका है पर्व की चहल पहल रविवार होने के कारण बाजार में कुछ बढ़ती भीड़ देखने को मिली है होली आपसी भाई चारे के साथ एकता और अखंडता का संदेश देती है इस त्यौहार को लेकर छोटे बड़े बुजुर्ग सभी में उत्साह है वही एमजी रोड पर सजी दुकानों में पिचकारीओ की मांग अधिक हुई है।
चाइनीज उत्पाद से बढ़ाई दूरी
कोरोना वायरस के कारण इस बार बाजार में चाइना के पिचकारी व अन्य सामग्री कमी देखने को मिल रही है इस बार बच्चों के लिए डोरेमोन बेनटेन बटरफ्लाई बच्चों को खूब भा रहे हैं यह पिचकारिया 15 से लेकर 500 तक बाजार में बिक रही है।
होलिका दहन की तैयारी
सोमवार की रात को सार्वजनिक व चौराहा चौराहा पर जलने वाली होलिका दहन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ होली की तैयारी की है कहीं पर रंगोली तो कहीं पर भजन संध्या का आयोजन हो रहा है तो कहीं पर अन्य व्यवस्थाओं के साथ होलिका दहन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।