आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
होली के दिन दिया कांग्रेस से इस्तीफा, 22 MLA भी साथ
संकट में कमलनाथ सरकार, बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे
देश का एक बड़ा तबका जब होली का त्योहार मना रहा था, तब मध्य प्रदेश में राजनीतिक पटाखे फूट रहे थे. सिंधिया परिवार के उत्तराधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और उनके साथ ही 22 कांग्रेस विधायकों ने अपना पद छोड़ दिया. जिसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में नजर आ रही है. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे.
दिल्ली से लेकर भोपाल तक बैठकों का दौर चल रहा है और अब हर किसी की नज़र इसपर है क्या कमलनाथ अपनी सरकार बचाने में सफल हो पाएंगे.
बड़ी अपडेट:
11.00 AM: ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर 12.30 बजे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके साथ रहेंगे.
10.31 AM: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने दावा किया है कि उनकी सरकार पर कोई खतरा नहीं है, सभी विधायक मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं. हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे और 2023 तक सरकार बनाएंगे.
अब विधानसभा में कुल संख्या: 206
बहुमत के लिए आंकड़ा: 104
कांग्रेस (गठबंधन) के पास आंकड़ा: 99
बीजेपी के पास आंकड़ा: 107
इन्होंने दिया इस्तीफा: 22