खेल/क्रिकेट

इरफान पठान के पराक्रम से इंडिया लीजेंड्स ने खेली जीत की होली

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज लीजेंड्स का धमाका

इंडिया लीजेंड्स टीम ने दर्ज की दूसरी जीत

ऑलराउंडर इरफान पठान (नाबाद 57) की तूफानी पारी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स पर को पांच विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही इंडिया लीजेंड्स टीम ने अनएकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली. डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका लीजेंड्स को निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 138 रनों पर रोक दिया और फिर आठ गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लीजेंड्स टीम की शुरुआत खराब रही. बीते मैच में शानदार अर्धशतक बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग (3) और कप्तान सचिन तेंदुलकर (0) सस्ते में आउट हुए. युवराज सिंह (1) भी कुछ खास नहीं कर सके.

इसके बाद मोहम्मद कैफ (46) और संजय बांगड़ (18) ने चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी कर इंडिया लीजेंडस को थोड़ी मजबूती दी. तभी बांगड़ 19 गेंदों पर दो चौके लगाकर टीम के 62 के स्कोर पर रंगना हेराथ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

इसके कुछ देर बाद ही कैफ भी अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और टीम के 81 स्कोर पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए. कैफ ने 45 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया. उन्हें सचित्रा सेनानायके ने अंजता मेंडिस के हाथों कैच कराया.

इंडिया लीजेंड्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 55 रन बनाने थे और पठान के रूप में अभी भी उसकी उम्मीदें बची हुई थी. पठान ने मनप्रीत गोनी (नाबाद 11) के साथ छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी कर इंडिया लीजेंड्स को पांच विकेट से शानदार जीत दिला दी. पठान ने 31 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के, जबकि गोनी ने आठ गेंदों पर एक छक्का लगाया.

श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से चामिंडा वास ने दो और हेराथ तथा सेनानायके ने एक-एक विकेट लिए. इससे पहले श्रीलंका लीजेंड्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 138 रन बनाए. इंडिया लीजेंड्स की ओर से मुनाफ पटेल ने चार विकेट चटकाए, जबकि जहीर खान, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी और बांगड़ को एक-एक सफलता मिली.