चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में Note सीरीज के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 Pro Max लॉन्च किए हैं.
Redmi Note 9 Pro Max में भारत में ISRO द्वारा डेवेलप किया गया अपना पोजिशनिंग सिस्टम NavIC दिया गया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 720G दिया गया है.
Redmi Note 9 Pro में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. 6GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है.
Redmi Note 9 Pro Max की कीमत की बात करें तो यहां तो तीन वेरिएंट्स हैं. 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB. इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. 8GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है.
Redmi Note 9 Pro की बिक्री 17 मार्च से शुरू हो रही है. इसे आप ऐमेजॉन इंडिया सहति मी होम और मी स्टूडियो से खरीद सकते हैं. Redmi Note 9 Pro Max की बिक्री 25 मार्च से शुरू होगी.
Redmi Note 9 Pro Max के तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. टॉप वेरिएंट में 8GB रैम दिया गया है.
Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है. टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.
Redmi Note 9 Pro Max में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मर्टफोन में 32 मेगापिक्सल का इन डिस्प्ले फ्रंट कैमरा है. आप इसे पंचहोल कैमरा कह सकते हैं.
Redmi Note 9 Pro Max में 5,020mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 33W का फास्ट चार्जर दिया गया है. फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड में दिया गया है. डिजाइन की बात करें तो रियर पैनल कर्व्ड है.
इसे कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन – ऑरोरा ब्लू, व्हॉइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है.
Redmi Note 9 pro के स्पेसिफिकेशन्स-
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें भी क्वॉड कैमरा सेटअप जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है. एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.
Redmi Note 9 Pro में भी चार कैमरे दिए गए हैं.
Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max में Android 10 बेस्ड शाओमी का कस्टम ओएस दिया गया है. इन दोनों स्मार्टफोन में कई फीचर्स कॉमन हैं.
इन दोनों स्मार्टफोन्स में कंपनी ने p2i कोटिंग दी है जिसकी वजह से ये दोनों स्प्लैश प्रूफ हैं.