होम

दुनिया में कोरोना वायरस का कर्फ्यू, मौत का आंकड़ा 6000 के पार पहुंचने से हाहाकार

कोरोना वायरस दुनिया के 150 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. कोरोना का कहर चीन में तो कम हो रहा है लेकिन दुनिया के दूसरे देशों में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना से दुनिया में अबतक 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है.

 

दुनिया भर में कोरोना से 1,69,524 लोग संक्रमित

यूरोप में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण

दुनिया के 150 से ज्यादा देश कोरोना की चपेट में

 

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना से दुनिया भर में दहशत है. दुनिया के 157 देशों में कोरोना अपना पैर पसार चुका है. दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अबतक कोरोना की चपेट में आकर दुनिया में कुल 6,515 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 1,69,524 लोग अब भी कोरोना की चपेट में हैं. यूरोप समेत दुनिया के प्रभावित देशों में सड़कें सूनी हैं और माहौल कर्फ्यू जैसा दिख रहा है.

चीन के बाद यूरोप में सबसे ज्यादा कोरोना कहर बरपा रहा है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक स्पेन में 105 लोगों की मौत हुई है. यूरोप में कुल मिलाकर अबतक 1,907 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है. कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही महामारी घोषित कर चुका है.

 

 

इटली में एक दिन में 368 लोगों की मौत

वुहान से फैले कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर इटली में देखने को मिल रहा है. रविवार को इटली में 368 लोगों की मौत हुई और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1809 तक पहुंच गया. इसके साथ ही 3,590 नए कन्फर्म केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 24 हजार 747 हो गई है. चीन के बाहर कोरोना वायरस से मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

 

ईरान में कोरोना से 13,938 लोग संक्रमित

ईरान में कोरोना से 113 और लोगों की मौत हो गई. इस तरह ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है, जबकि इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 13,938 हो गई है. ईरान के बाद स्पेन में पिछले 24 घंटे में 113 लोगों की मौत हो गई और कुल आंकड़ा 292 तक पहुंच गया. जबकि स्पेन में अबतक कुल 7,845 लोग संक्रमित हैं.

 

दुनिया के किस देश में कोरोना से कितने लोगों की अबतक हुई मौत

चीन 3,213

इटली 1809

ईरान 724

स्पेन 292

फ्रांस 127

दक्षिण कोरिया 75

अमेरिका 68

जर्मनी 11

स्विट्जरलैंड 14

ब्रिटेन 35

नीदरलैंड 20

जापान 24