मध्य प्रदेश के सियासी घटनाक्रम के लिए आज बड़ा दिन है. राज्य विधानसभा में कमलनाथ सरकार को आज फ्लोर टेस्ट पास करना पड़ सकता है, हालांकि यह टेस्ट आज होगा या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है. राज्यपाल लालजी टंडन ने तो सोमवार को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था लेकिन सदन की कार्यवाही में टेस्ट की प्रक्रिया लिस्टेड नहीं है. आधी रात में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात भी की है. सूबे में 22 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार पर संकट आ गया है और विधानसभा में सरकार को अपना शक्ति प्रदर्शन करना होगा.
मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरफ से राज्यपाल लालजी टंडन को चिट्ठी लिख कर अवगत कराया गया है कि मौजूदा स्थिति में फ्लोर टेस्ट नहीं कराया जा सकता है. कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने कांग्रेस के कई विधायकों को कर्नाटक में बंदी बना लिया है.