SBI कार्ड्स की शेयर बाजार में लिस्टिंग से मुनाफा कमाने की आस लगाए बैठे निवेशकों की उम्मीद पूरी नहीं हुई और ये शेयर इश्यू प्राइस से 13 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ.
देश में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स की शेयर बाजार में एंट्री उतनी धमाकेदार नहीं रही जितनी उम्मीद की जा रही थी. बीएसई पर एसबीआई कार्ड्स का शेयर 12.85 फीसदी यानी करीब 13 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 658 रुपये पर लिस्ट हुआ है. बता दें कि इसके आईपीओ में इश्यू प्राइस 755 रुपये रखा गया था.
जानकारों को उम्मीद थी कि एसबीआई कार्ड्स का शेयर 780-800 रुपये के साथ प्रीमियम पर लिस्ट होगा लेकिन कोरोना वायरस के चलते शेयर बाजार में जारी बिकवाली और निगेटिव सेंटीमेंट का असर इसके शेयर पर देखा गया और शेयर की लिस्टिंग उम्मीद से कम भाव पर हुई.
एनएसई पर भी शेयर की लिस्टिंग उम्मीद से कम भाव पर
एनएसई पर भी शेयर की लिस्टिंग जितनी आशा की जा रही थी उससे कम भाव पर हुई है. एसबीआई कार्ड्स का शेयर एनएसएई पर 661 रुपये पर लिस्ट हुआ है जो कि इसके इश्यू प्राइस 755 रुपये से 12.45 रुपये के डिस्काउंट पर है.
2 मार्च को खुला था आईपीओ
एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ 2 मार्च को खुला था और इसमें इश्यू प्राइस 750-755 रुपये था. इस आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था और इसके आईपीओ को निवेशकों ने 26.5 गुना तक सब्सक्राइब किया था. एचएनआई इंवेस्टर्स से लेकर रिटेल निवेशकों ने भी इसको काफी ज्यादा सब्सक्राइब किया था.
10 हजार करोड़ रुपये का था IPO
बता दें कि ये आईपीओ करीब 10,000 करोड़ रुपये का था और इसे निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स तो मिला ही था इसमें भारी लिस्टिंग गेन की भी उम्मीद थी. जानकारों का तो ये तक मानना था कि इसमें 50 फीसदी तक फायदा इंवेस्टर्स को मिल पाएगा लेकिन कोरोना वायरस के स्टॉक मार्केट पर गिरावट का साइड इफेक्ट इस शेयर पर पड़ा और ये डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ.