कर्नाटक में मौजूद कांग्रेस के 16 बागी विधायक मंगलवार को मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान विधायकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा और दावा किया कि वो अपनी मर्जी से यहां पर हैं, किसी के दबाव में यहां पर नहीं आए हैं.
बागी विधायकों का मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप
दलालों की सुन रहे हैं मुख्यमंत्री: बागी विधायक
‘हमारे नेता सिंधिया, BJP में शामिल होने पर फैसला नहीं’
मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल लगातार जारी है, आज यहां का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी सुना जाना है. इस बीच पिछले कई दिनों से कर्नाटक के बेंगलुरु में रुके हुए कांग्रेस के बागी विधायकों ने मंगलवार को मीडिया से बात की. बागी विधायकों का कहना है कि हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. हालांकि, विधायकों का कहना है कि अभी उन्होंने बीजेपी में जाने पर फैसला नहीं लिया है, वे इसपर विचार करने के बाद फैसला करेंगे. बागी विधायकों ने कहा कि जब उन्होंने अपनी दिक्कतों को राहुल गांधी के सामने रखा तो उन्होंने भी माना कि हमारे साथ अन्याय हुआ है.
कांग्रेस के 16 विधायक बगावत करके बेंगलुरु में हैं और इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं. मंगलवार सुबह इन सभी विधायकों ने मीडिया से बात की. बागी विधायकों ने कहा कि चुनाव अकेला छिंदवाड़ा के दम पर नहीं जीता जाता है, जयपुर में जो कांग्रेस के विधायक हैं उनकी भी अंतरात्मा काफी दुखी है. अगर उन्हें खुला छोड़ दें तो वो भी बेंगलुरु आ जाएंगे.
राहुल के सामने उठाया था मुद्दा
16 विधायकों में से एक MLA ने कहा कि मंत्रिमंडल बनाने को लेकर हमने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें समझाया था कि किस तरह मंत्री बनाने में उनके साथ अन्याय हुआ है. तब राहुल गांधी ने माना था कि उनके साथ अन्याय हुआ है और न्याय दिलाने की बात की थी. अब अगर कांग्रेस अध्यक्ष ही मान रहे हैं कि अन्याय हुआ है, तो फिर मुख्यमंत्री क्यों नहीं मान रहे हैं.
विधायकों ने कहा कि हम लोग कल ही भोपाल जाने को तैयार हैं, लेकिन वहां पर सुरक्षा का खतरा है. क्योंकि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला हो सकता है, तो हम कहां से सुरक्षित हैं? ऐसे में हमने केंद्र से सुरक्षा की मांग की है. बागी नेताओं ने कहा कि हम अपनी मर्जी से यहां पर आए हैं, मुख्यमंत्री ने हमारे साथ ठीक व्यवहार नहीं किया, इसलिए कांग्रेस का साथ छोड़ना पड़ा.
‘हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया’
रिजॉर्ट में मौजूद विधायकों की ओर से कहा गया कि हम यहां पर बंधक नहीं हैं, अपनी मर्जी से हैं और खुलेआम घूम रहे हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए बागी नेताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश की जो सरकार बनी थी वो सभी ने मिलकर बनाई थी, जब वचन पत्र बना था तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों की बात उठाई थी. विधायक बोले कि आज मध्य प्रदेश में हमारी नहीं बल्कि दलालों की बात सुनी जा रही है.
हालांकि, जब विधायकों से सवाल हुआ कि क्या वो भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. तो उन्होंने कहा कि अभी इसपर फैसला नहीं किया गया है, वो विचार करेंगे. हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं और उनकी वजह से ही हम राजनीति में हैं.