होम

भारत में फंसे 314 नागरिकों को पहुंचाया वापस, इजरायल ने किया एयर इंडिया का शुक्रिया

कोरोना वायरस की वजह से भारत में लॉकडाउन है, 25 मार्च को शुरू हुआ लॉकडाउन 15 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस दौरान देश में फ्लाइट, रेल, बस सर्विस सबकुछ बंद है. ऐसे में बाहर फंसे नागरिकों या फिर बाहर के नागरिकों को सुरक्षित घर पहुंचाने का जिम्मा एयर इंडिया ने उठाया है.

घर लौटे भारत में फंसे इजरायली नागरिक  314 नागरिकों को एयर इंडिया ने पहुंचाया वापस इजरायल ने कहा एयर इंडिया का शुक्रिया

कोरोना वायरस की महामारी के संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. ऐसे में वक्त है एक दूसरे की मदद करने का, क्योंकि हर कोई घरों में लॉकडाउन है. भारत में फंसे 314 इजरायल के नागरिकों को गुरुवार को एयर इंडिया के विमान ने वापस उनके देश पहुंचाया, जिसका अब इजरायल ने आभार व्यक्त किया है. जब विमान इजरायल पहुंचा तो लोगों के हाथों में इजरायल और भारत के झंडे थे.

लॉकडाउन की वजह से भारत में इजरायल के ये सभी नागरिक फंस गए थे, जिसके बाद इजरायली दूतावास ने विदेश मंत्रालय से मदद मांगी थी. इसी के बाद विदेश मंत्रालय ने एयर इंडिया को इस बारे में सूचना दी और फिर वापसी का प्लान तैयार हुआ.

बता दें कि संकट की इस घड़ी में एयर इंडिया ही फंसे हुए लोगों की मदद के लिए आगे आया है. दुनिया के किसी भी देश में जहां पर भी भारतीय फंसे हैं, वहां से एयर इंडिया ही उन्हें घर ला रहा है.

गुरुवार शाम करीब 4 बजे एयर इंडिया का बोइंग 777 इजरायली नागरिकों को लेकर यहां से उड़ा. इस दौरान भारत में इजरायल के दूत रोन माल्का भी अपने देशवासियों को एयरपोर्ट तक छोड़ने आईं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि एयर इंडिया के उन सभी मेंबर्स को धन्यवाद जिन्होंने हमारे नागरिकों को घर पहुंचाने का जिम्मा लिया.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से भारत में लॉकडाउन है, 25 मार्च को शुरू हुआ लॉकडाउन 15 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस दौरान देश में फ्लाइट, रेल, बस सर्विस सबकुछ बंद है. ऐसे में बाहर फंसे नागरिकों या फिर बाहर के नागरिकों को सुरक्षित घर पहुंचाने का जिम्मा एयर इंडिया ने उठाया है.

भारत की तरह ही इजरायल ने भी अपने सभी बॉर्डर को बंद कर दिया है और देश में किसी भी अंतरराष्ट्रीय विमान की एंट्री पर रोक लगा दी है. इजरायल में कोरोना वायरस के 2600 से अधिक केस सामने आए हैं, जबकि 8 लोगों की मौत हुई है.