कारोबार

RBI गवर्नर की PC के बाद बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स 1500 अंक लुढ़का

बीते तीन कारोबारी दिन में सेंसेक्स 4000 अंक से ज्यादा रिकवर हुआ है तो वहीं निफ्टी ने भी लंबी छलांग लगाई है.

बीते तीन दिन में सेंसेक्स 4000 अंक तक मजबूत हुआ

तीन दिनों में निवेशकों को 11 लाख करोड़ का फायदा

कोरोना के कहर की वजह से देश की इकोनॉमी पस्त नजर आ रही है. इकोनॉमी को बूस्टर डोज के लिए सरकार की ओर से तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इसी के तहत आज यानी शुक्रवार को सुबह 10 बजे रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई.

-इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेपो रेट कटौती की गई जबकि​ अन्य कई तरह के राहत का ऐलान हुआ. लेकिन आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने जीडीपी ग्रोथ रेट और महंगाई दर को लेकर कोई आंकड़े पेश नहीं किए. इस वजह से प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बाजार निराशा मोड में चला गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर आ गए. सेंसेक्स ने एक दिन पहले के मुकाबले 1500 अंक तक की गिरावट दर्ज की.

-आरबीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दिखा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1100 अंक की बढ़त के साथ 31 हजार के स्तर को पार कर लिया. वहीं निफ्टी की बात करें तो करीब 350 अंक की तेजी के साथ 9 हजार अंक के स्तर पर आ गया.

 

सेंसेक्स में 4000 अंक की रिकॉर्ड बढ़त

बीते 3 कारोबारी दिन में बाजार में जबरदस्त रिकवरी आई है. सोमवार को अब तक की सबसे बड़ी गिरावट में से एक के बाद पिछले तीन दिन में सेंसेक्स में 3,965.53 अंक यानी 15.26 प्रतिशत का सुधार हुआ है. इसी तरह निफ्टी में भी 1,031.20 अंक यानी 13.55 प्रतिशत की तेजी आई है.

बता दें कि गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,410.99 अंक यानी 4.94 प्रतिशत मजबूत होकर 29,946.77 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 323.60 अंक यानी 3.89 प्रतिशत उछलकर 8,641.45 अंक पर बंद हुआ.

 

निवेशकों को 11 लाख करोड़ का मुनाफा

बाजार में बीते तीन दिन की तेजी की वजह से निवेशकों की सम्पत्ति का बाजार मूल्य 11,12,088.78 करोड रुपये बढ़ गया है. गुरुवार को बीएसई इंडेक्स में लिस्टेड कंपनियों का बाजार मूल्य उनके शेयरों मूल्य के हिसाब से 11,12,088.78 करोड़ रुपये बढ़ कर 1,12,99,025.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

 

दुनियाभर में राहत पैकेज से बढ़ी उम्मीदें

दरअसल, कोरोना वायरस की मार से निपटने के लिए दुनियाभर में बड़े आर्थिक पैकेज के ​ऐलान किए जा रहे हैं. इसी के तहत गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से किए गए ऐलान का फायदा गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग, महिला वर्ग के अलावा दिव्यांग, विधवा और बुजुर्ग वर्ग को मिलने की उम्मीद है. हालांकि, इसमें इंडस्ट्री के लिए कुछ नहीं था.