पुलिस मुख्यालय को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यह ध्यान में लाया गया है कि कुछ पुलिसकर्मी जो लॉकडाउन से पूर्व शासकीय कार्य से अथवा निज अवकाश का उपभोग करने अपने गृहनगर अथवा अन्य स्थानों पर निकल गये थे, वह ऐसे कार्य के पूर्ण होने के पश्चात या अवकाश समाप्ति पर ड्यूटी पर उपस्थित होना चाहते हैं किन्तु राज्य में लॉकडाउन होने से आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण ड्यूटी पर नहीं पहुंच पा रहे है। ऐसे समस्त पुलिस कर्मचारियों को मोबाईल द्वारा सूचित कर पाबंद किया जावे कि वह तत्काल संबंधित स्थानीय थाने (जिस जगह लॉकडाउन के समय उपस्थित थे) पर अपनी आमद कराकर वहाँ अपनी ड्यूटी देंगें। लॉकडाउन खुलने एवं स्थितियां सामान्य होने पर यह कर्मचारी वर्तमान ड्यूटी थाना से ड्यूटी प्रमाण-पत्र प्राप्त कर अपनी मूल पदस्थापना इकाई में ड्यूटी हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें।