शिप्रा गंदी हो जाएगी…
उज्जैन… हर तरफ कोरोना का डर समाया है।कामकाज ठप्प पड़े है।
त्रिवेणी पुल पर बना स्टॉप डेम इसी ठप्प कामकाज के कारण टूटने/ फूटने की कगार पर आ गया है। लंबे समय से इसकी सुध किसी ने नही ली है।
जिला प्रशासन का पूरा अमला, इनदिनों कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में लगा है। पहली प्राथमिकता भी यही है।
इधर,इस चक्कर मे त्रिवेणी नदी तरफ कोई भी नही गया है।वैसे भी जाना मना है।144 लगी हुई है।
शिप्रा के पानी को गंदा होने से बचाने के लिए स्टॉप डेम बनाया गया था।
जो अब पूरा भर गया है।
आज दोपहर यहां के हालात ऐसे थे। वीडियो देखें।
खान नदी का गंदा पानी ऊपर तक आ गया है।
स्टॉप डेम मे दरार आ गयी है।
अगर,जिला प्रशासन ने जल्दी कोई कदम नही उठाया तो गंदा पानी पूरी साफ सुधरी शिप्रा के पानी को काला- काला कर देगा।
कलेक्टर साब…ध्यान दीजिए