उज्जैनमध्य प्रदेश

Lock-Down है, मगर सुराप्रेमियो के लिए नही…

उज्जैन।लॉक डाउन ने सुराप्रेमियो की हालत खराब कर दी है।मगर मधुशाला के शौकीन रास्ता निकाल ही लेते है।शायद ऐसे ही किसी मौके को ध्यान में रखकर, कवि हरिवंशराय बच्चन ने यह लिखा था कि…राह पकड़ तू एक चला चल/ पा जाएगा मधुशाला…
सुराप्रेमी परेशान है।देशी-विदेशी दुकानों पर ताला है ।इसलिए शौकीन मिजाजो ने ग्राम सिकन्दर खेड़ा खोज लिया है।बिल्कुल मधुशाला की तर्ज पर।बड़नगर तहसील के इंगोरिया थाने में आता है।यहाँ पर कच्ची शराब मिल रही है।50 रुपये में 200ग्राम का पाउच।ग्रामवासी परेशान है।सामाजिक मुहिम शुरू हो गयी है।लाखन, महिपाल, दर्पण,गोकुल,लोकेंद्र,प्रकाश और गाँव का चौकीदार भुवान।सब मिलकर रोज खोजबीन करते है ।50-50 और 15-15 लीटर के डिब्बो की।जिनमे कच्ची शराब बनाकर,जमीन में गाड़ दी जाती है।मिलने पर एक जगह एकत्रित करके,आग लगा देते है।वीडियो उपलब्ध है।मगर,धंधा भी जारी है।उज्जैन सहित आसपास के सुराप्रेमी… राह पकड़ तू एक…पर अमल करते हुए,हर रोज 2 पहिया वाहनों पर आ रहे है।

वाहन पकड़े…


ग्रामीणों ने कच्ची शराब व्यापार रोकने की मुहिम 3 दिन पहले शुरू की थी।
जब,गांव मे आसपास के जिलों से भी दुपहिया वाहन आने लगे।अभी तक 8 वाहन पकड़े थे।जब गिड़गिड़ाने लगे तो वापस कर दिए।1 वाहन पुलिस को सौप दिया है।कच्ची शराब का व्यापार गांव के ही कुछ निवासी करते है।आदतन है।इनदिनों धंधा जोरो पर है, तो महुआ-यूरिया-नोसादर मिलाकर शराब बना रहे है।जो कि जानलेवा होती है,फिर भी न केवल बन रही है, बल्कि खरीदारों की भी भीड़ लग रही है।

दूध की टँकी…


कच्ची शराब लेने आने वाले दूध की टँकी का उपयोग कर रहे है।आज दोपहर, बुधवार को उज्जैन एकता नगर के 2 युवा पहुँचे थे।2 पहिया वाहन पर। ग्रामीणों ने पकड़ लिया।विक्रेता बनकर। गाड़ी और टँकी दोनो रख ली।जब गिड़गिड़ाने लगे तो गाड़ी वापस कर दी ।टँकी रख ली,जिससे ले जाने वाले थे।
अब ताज्जुब की बात यह है कि…लॉक डाउन जारी है ।सभी वाहनों पर रोक है।इसके बाद भी सुराप्रेमी यहाँ पहुँच जाते है।पुलिस की आंखों में धूल झोंककर।अब या तो यह सभी …मि.india है, या फिर इक्का..दुक्का वाहन देखकर, पुलिस नर्मी दिखा रही है, या फिर कोई ऐसा रास्ता है, जिसपर लॉक डाउन लागू नही होता है।

गैर जमानती अपराध..


मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 49 यह बताती है कि…कच्ची शराब बनाना/ विक्रय करना, गैर जमानती अपराध है।फिर भले ही वह 2-10-100 लीटर हो।इसके निर्माण/ विक्रय दोनो ही गैर जमानती है।जिले के कंट्रोल रूम प्रभारी आरएस पचौरी है।जबकि इलाके की कमान प्रणब जैन के हाथों मे है।मानक स्तर की नही होने के कारण,कच्ची – शराब जहरीली मानी जाती है।मगर,निर्माण भी हो रहा है और बिक भी रही है ।