- डॉक्टर झांसी से आई थीं, 20 लोग संपर्क में आए, सभी क्वारैंटाइन होंगे
- 3 दिन में कई मरीजों का इलाज कर चुकी हैं और स्टाफ से भी मिलती रहीं
एमवाय अस्पताल की एक महिला डॉक्टर भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हैं। मंगलवार सुबह भोपाल एम्स से आई 17 मरीजों की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई। 3 दिन में वे कई मरीजों का इलाज कर चुकी हैं और स्टाफ से भी मिलती रही हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया के मुताबिक, डॉक्टर लखनऊ गई थीं, वहां से झांसी होते हुए पिछले हफ्ते इंदौर आईं। उनके 10-15 दिन ट्रैवल करने की बात सामने आई है।
उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाल ली है। करीब 20 लोग उनके संपर्क में आए थे। इन सभी को क्वारैंटाइन किया जाएगा। यदि किसी में लक्षण दिखे तो सैंपल भी लेंगे। इसके अलावा संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में प्रशासनिक पद पर रह चुके खजराना क्षेत्र निवासी एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। उनका अरबिंदो में इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश में अब तक 98 कोरोना संक्रमित
मध्यप्रदेश के इंदौर में बुधवार देर रात 12 और मरीजों की कोरोनावायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या 75, जबकि राज्य में 98 पहुंच गई है।
बुजुर्ग की मौत, कोरोना के लक्षण, रिपोर्ट आना बाकी
15 दिन से बीमार एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कोरोना संक्रमण की शंका में उनके सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। परदेशीपुरा टीआई राहुल शर्मा ने बताया कि वृद्ध 15 दिन से बीमार था। उसके जो लक्षण बताए गए थे, वे कोरोना संभावित हो सकते हैं। इसी के चलते उसका स्पेशल ट्रीटमेंट किया जा रहा था। उधर, पुलिस ऐसे लोगों की भी जानकारी निकाल रही, जिनकी हाल ही में मौत हुई हो। थानों में दर्ज ऐसे प्रकरण खंगाले जाएंगे, जिसमें मौत का कारण सिर्फ बीमारी लिखा हो। उसके बाद उनके परिवारों से बात की जाएगी कि उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या तो नहीं है।