होम

निकी हेली का आरोप- चीन छुपा रहा कोरोना के असली आंकड़े, CIA कर सकती है जांच

अमेरिका की ओर से चीन पर कोरोना वायरस को लेकर बड़ा आरोप लगाया गया है. भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निकी हेली का कहना है कि चीन के द्वारा जो आंकड़े जारी किए जा रहे हैं, उनपर अमेरिका भरोसा नहीं करता है.

अमेरिका का चीन पर बड़ा आरोप कोरोना के आंकड़े छुपा रहा चीन: हेली CIA कर सकती है चीन के आंकड़ों की जांच

दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के महासंकट से जूझ रही है. चीन से इस वायरस की शुरुआत हुई थी और अब पूरी दुनिया इसकी चपेट में है. लेकिन चीन में अब सबकुछ ठीक हो चुका है और वुहान प्रांत में भी सबकुछ नॉर्मल है. इस बीच भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निकी हेली ने चीन पर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि चीन कोरोना को लेकर जो आंकड़े दिखा रहा है वह ठीक नहीं है और वो दुनिया से सच छुपा रहा है.

निकी हेली ने अपने एक ट्वीट में दावा किया कि करीब 150 करोड़ लोगों के देश में 82 हजार कोरोना वायरस के केस और 3300 मौतें, ये सही आंकड़ा नहीं है. चीन कुछ छिपा रहा है. निकी हेली के इस बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हां में हां मिलाई और कहा कि वह चीन के डाटा पर विश्वास नहीं करते हैं.

भारतीय मूल की नेता ने आरोप लगाया कि चीन को लोगों की जान से ज्यादा दुनिया में अपनी छवि की चिंता है.

हेली के मुताबिक, अमेरिकी जांच एजेंसी सीआईए अब चीनी आंकड़ों को लेकर रिसर्च कर रही है. क्योंकि बीजिंग की ओर से जो नंबर जारी किए जा रहे हैं, उसपर व्हाइट हाउस को भरोसा नहीं है.

आपको बता दें कि दिसंबर में जब कोरोना वायरस के कहर की शुरुआत हुई थी, तब चीन में तेजी से आंकड़े सामने आए थे. लेकिन जब कोरोना का असर यूरोप और अमेरिका में शुरू हुआ तो वहां इसका असर कम हो गया. चीन में जहां कोरोना के केस 82 हजार पर रुक गए हैं, तो वहीं अमेरिका में ये संख्या ढाई लाख के करीब पहुंच गई है.

इस आरोप से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कई बार कोरोना वायरस की महामारी के लिए चीन पर आरोप लगाया है. ट्रंप इसे कोरोना वायरस नहीं बल्कि चाइनीज़ वायरस ही कहते हैं. बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के बारे में सच छुपाया और चीन का साथ दिया.