कारोबार

शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, 30 मिनट में 600 अंक रिकवर हुआ सेंसेक्स

मंगलवार को तीस कंपनियों के शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,476.26 यानी 8.97 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ 30,067.21 अंक पर बंद हुआ.

  • बुधवार को सेंसेक्स- निफ्टी की सुस्त शुरुआत
  •  कारोबार के 15 मिनट बाद ही दिखी रिकवरी

भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर एक बार फिर लौट आया है. दरअसल, सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई.

शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में सेंसेक्स करीब 300 अंक लुढ़क कर एक बार फिर 30 हजार अंक के नीचे आ गया. इसी तरह, निफ्टी भी 20 अंक की गिरावट के साथ 8780 अंक के नीचे कारोबार करता दिखा. हालांकि कारोबार के 15 मिनट बाद ही रिकवरी भी देखने को मिली. इसके अगले 15 मिनट में सेंसेक्स करीब 600 अंक रिकवर होकर 30,500 अंक के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी 160 अंक की बढ़त के साथ 9 हजार अंक के करीब आ गया.

 

मंगलवार को बाजार में रिकॉर्ड बढ़त

वहीं, मंगलवार को तीस कंपनियों के शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,476.26 यानी 8.97 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ 30,067.21 अंक पर बंद हुआ. प्रतिशत के हिसाब से यह मई 2009 के बाद इसका सबसे बड़ा उछाल है. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 708.40 अंक यानी 8.76 प्रतिशत मजबूत होकर 8,792.20 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर लाभ में रहे. इंडसइंड बैंक सबसे अधिक 22 प्रतिशत लाभ में रहा. इसके बाद क्रमश: एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, मारुति, एचसीएल टेक और हीरो मोटोकार्प का स्थान रहा.

 

7.71 लाख करोड़ रुपये का फायदा

शेयर बाजार में तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति मंगलवार को 7,71,377 करोड़ रुपये बढ़ गई. सेंसेक्स की तेजी की वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 7,71,377.02 करोड़ रुपये उछलकर 1,16,38,099.98 करोड़ रुपये पहुंच गया. बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार महावीर जयंती की वजह से बंद थे. वहीं, 10 अप्रैल यानी शुक्रवार को गुड फ्राइडे है, ऐसे में इस दिन भी वित्तीय बाजार नहीं खुलेंगे.