उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

राजनीतिक हलचल- चर्चाओं में शिवराज सिंह चौहान का संभावित मंत्री मंडल, बड़े नेताओं समेत बागियों और अनुभवी विधायकों को संतुष्ट करना बड़ी चुनौती

शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का गठन अप्रैल के आखिरी सप्ताह में हो सकता है

प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर बीजेपी ने सरकार तो बना ली है, लेकिन कोरोना वायरस से निपटने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने मंत्रिमंडल का गठन और तमाम बड़े नेताओं समेत बागियों और अनुभवी विधायकों को संतुष्ट करना बड़ी चुनौती होगा. शिवराज मंत्रिमंडल का गठन अप्रैल के आखिरी सप्ताह में हो सकता है.शिवराज सिंह चौहान का मंत्रिमंडल 25 से 30 सदस्य होने की संभावना है जिसमें करीब 8 राज्यमंत्री भी हो सकते हैं. वहीं शिवराज के सामने अपने करीबियों को मंत्रिमंडल में शामिल करना बड़ी चुनौती होगी.

बागियों की एन्ट्री से बिगड़ेगा दलित समीकरण
बीजेपी में कांग्रेस के बड़े दलित नेताओं की एंट्री से पार्टी का इंटरनल दलित समीकरण बिगड़ने के आसार हैं. कांग्रेस से बीजेपी में आए तुलसी सिलावट, इमरती देवी और प्रभु राम चौधरी दलित वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं.
अगर इन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाती है तो बीजेपी के वरिष्ठ दलित और आदिवासी नेताओं को साधना शिवराज के लिए टेढ़ी खीर हो सकता है. ओमप्रकाश सकलेचा, यशपाल सिसोदिया, राजेंद्र पांडे, देवेंद्र वर्मा, रमेश मेंदोला और उषा ठाकुर जैसे कुछ ऐसे विधायक है जो तीन या चार बार से चुनकर आ रहे हैं इसके चलते यह सभी भी मंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं.

इनका मंत्री बनना लगभग तय
ऑपरेशन लोटस में अहम भूमिका निभाने वाले और प्रदेश के बड़े नेताओं में शुमार गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, रामपाल सिंह, अरविंद भदौरिया, विश्वास सारंग, गौरीशंकर बिसेन, जालम सिंह पटेल, भूपेंद्र सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, पारस जैन, विजय शाह, सीताशरण शर्मा, सुरेंद्र पटवा कुछ ऐसे बड़े नाम है जो पहले भी सरकार में मंत्री रह चुके हैं और इस बार भी प्रबल दावेदार हैं.
चर्चाओं में शिवराज सिंह चौहान का संभावित मंत्रिमंडल

1. गोपाल भार्गव
2. डॉ.नरोत्तम मिश्रा
3. विश्वास सारंग
4. भूपेन्द्र सिंह
5. अरविन्द भदौरिया
6. यशोधरा राजे सिंधिया
7. मालनी गौड/ नीना वर्मा
8. संजय पाठक
9. हरीशंकर खटीक / पी एल तंतवाय
10. अजय विश्नोई
11. केदारनाथ शुक्ल
12. रामपाल सिंह राजपूत
13. राजेन्द्र शुक्ल
14. विजय शाह
15. गौरीशंकर बिसेन
16. जालम सिंह पटेल
17. पारस जैन/ मोहन यादव
18. यशपाल सिंह सिसोदिया/ जगदीश देवडा
सिंधिया समर्थक
1. तुलसी सिलावट
2. महेन्द्र सिंह सिसोदिया
3. राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव
4. गोविन्द सिंह राजपूत
5. प्रद्युम्न सिंह तोमर
6. इमरती देवी
7. प्रभुराम चौधरी
8. बिसाहूलाल सिंह
9. एदल सिंह कंसाना
10.हरदीप सिंह डंग

विधानसभा अध्यक्ष
सीताशरन शर्मा
उपाध्यक्ष
जगदीश देवडा