एक संस्था ऐसी भी…..
मानव सेवा परम धर्म…..
तू क्या लेकर आया था और क्या लेकर जाएगा….
भजले राम-राम…..
देवास। संस्था कृपालु परिवार प्रतिवर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मुखर्जी नगर में स्थित श्री सिधेश्वर महादेव मंदिर में भव्य भण्डारा कार्यक्रम आयोजित करती आई है,परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी से उपजी स्थितियो को देखते हुवे संस्था संरक्षक श्रीमंत विक्रम सिंह पंवार के मार्ग दर्शन में निर्णय लिया गया कि महाभंडारे में खर्च होने वाली राशि समाजसेवा के प्रति समर्पित की ज्ञात हो कि । लॉक डाउन की आवश्यक कारवाही के दौरान सबसे ज्यादा प्रभवित गरीब वर्ग हो रहा है,लोग बड़ी तादाद में इनकी सहायता के लिए आगे आये है,जिसको लेकर संस्था के कार्यकर्ताओ ने 551 भोजन के पैकेट जरुतमंद के घर जा कर बाटने का संकल्प किया था प्रधानमंत्री सहित तमाम समाजसेवी संस्थाओं द्वारा इस संक्रमण वह महामारी की बीमारी से पीड़ित गरीब लोगों के लिए कार्य किया जा रहा है जिसके चलते देवास में भी एक ऐसी संस्था थी जिससे हनुमान जयंती पर होने वाले भव्य भंडारे मैं लगने वाली राशि का पूरा खर्च जरूरतमंदों पर वहन किया। संस्था कृपालु के आयोजनकर्ता सुमेर सिंह दरबार,भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष द्वारा न्यू देवास गेट के पास झुग्गी, जेतपुरा के सामने डेरे सहित कई जरूरतमंदों को नगर निगमायुक्त व एडीएम नरेंद्र सुर्यवंशी की उपस्थिति में हनुमान जयंती पर यह पुनीत काम कर भोजन सामग्री वितरित की गई । भोजन पैकेट का वितरण नगर निगम के सहयोग से किया गया साथ ही कोरोना संक्रमण के खिलाफ युद्ध मे शासन के दिशा निर्देशो का प्रचार प्रसार भी लोगो के बीच किया गया,वही भोजन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया जिससे वो इस संक्रमण से बच सके।