बॉलीवुड

आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से

दूरदर्शन पर कई क्लासिक शोज का रिपीट टेलीकास्ट दिखाया जा रहा है. इनमें बच्चों के फेवरेट कार्टून द जंगल बुक का नाम भी शामिल है. ये कहानी एक इंसानी बच्चे की होती है जो गलती से जंगल में चला जाता है.

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. सभी फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद कर दी गई है और ऐसे में सभी टीवी चैनल्स अलग-अलग शोज के रिपीट टेलीकास्ट दिखाने के लिए मजबूर हैं. दूरदर्शन पर भी कई क्लासिक शोज का रिपीट टेलीकास्ट दिखाया जा रहा है. इनमें बच्चों के फेवरेट कार्टून द जंगल बुक का नाम भी शामिल है. ये कहानी एक इंसानी बच्चे की होती है जो गलती से जंगल में चला जाता है और फिर कुछ जानवर उसे पाल-पोस कर बड़ा करते हैं. जानते हैं द जंगल बुक से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में

रुडयार्ड किपलिंग का जन्म साल 1865 में भारत में हुआ था. द जंगल बुक साल 1894 में पब्लिश हुई उनकी शॉर्ट स्टोरीज थी. इन कहानियों में रुडयार्ड के पिता ने चित्र भी बनाए थे. इन कहानियों पर सबसे पहले 1967 में वॉल्ट डिजनी ने फिल्म बनाई थी. जंगल बुक वो आखिरी फिल्म थी जिस पर वॉल्ट डिजनी ने काम किया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

किपलिंग के मुताबिक, द जंगल बुक के कई किरदारों के नाम को डिज्नी की फिल्म के बाद गलत तरीके से बोला जाता रहा है. मसलन मोगली का नाम मोगली ना होकर माउगली था. वही इस शो में इस्तेमाल किए गए सांप का नाम का नहीं बल्कि कार था और बल्लू का नाम बरलू था.

साल 2016 में भी एक फिल्म जंगल बुक रिलीज हुई थी. इस फिल्म को अपने विजुएल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में इंडियन अमेरिकन नील सेठी ने मोगली का किरदार निभाया था. वही कुछ समय पहले भी नेटफ्लिक्स पर मोगली: लेजेंड ऑफ दि जंगल नाम से एक फिल्म रिलीज हुई थी.

 

जापानी शो को हिंदी में डब किया और भारत में दिखाया गया

भारत में प्रसारित हुआ शो जंगल बुक दरअसल एक जापानी टीवी सीरीज है. इस सीरीज को हिंदी में डब किया गया था और इसे दूरदर्शन पर दिखाया गया था.

वॉल्ट डिज्नी की साल 1967 में आई फिल्म द जंगल बुक के एक सॉन्ग के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय बैंड में शुमार द बीटल्स को अप्रोच किया गया था. हालांकि बीटल्स ने इस गाने को तैयार करने से साफ मना कर दिया था. बीटल्स बैंड के मेंबर जॉन लेनन ने साफ कहा था कि वे एक एनिमेटेड फिल्म नहीं करना चाहते हैं हालांकि कुछ समय बाद ही उन्होंने यैलो सबमैरिन नाम की एनिमेटेड फिल्म में काम किया था.