होम

कोरोना के कहर को 100 दिन पूरे, केरल के सीएम ने बताया कैसे काबू में किए हालात

देश में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल से सामने आया था, शुरुआत में यहां मामले तेजी से बढ़े. लेकिन उसके बाद एकाएक कमी आने लगी. केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कोरोना पर नियंत्रण की इसी कहानी को साझा किया है.

  • दुनिया में कोरोना के कहर को सौ दिन पूरे
  • केरल के मुख्यमंत्री ने साझा की कहानी

कोरोना वायरस का कहर अब पूरी दुनिया में तांडव मचा रहा है. सबसे पहले इसकी शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी, जिसके बाद अबतक दुनिया में ये करीब 15 लाख लोगों को अपना शिकार बना चुका है. दुनिया में पहला कोरोना वायरस का केस आए 100 दिन पूरे हो गए हैं. भारत में सबसे पहला केस केरल में आया था, अब केरल के मुख्यमंत्री ने बताया है कि कैसे उन्होंने कोरोना के केस को रोका.

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि केरल ने कोरोना वायरस के आने के बाद से ही कई तरह के एक्शन लिए हैं. केरल के मुख्यमंत्री के मुताबिक, अभी राज्य में ये हालात हैं…

एक्टिव केस – 258

ठीक हुए – 97

कुल कन्फर्म केस- – 357

मौत – 2

कुल टेस्ट हुए – 12710

इसी ट्वीट में केरल के सीएम ने जानकारी दी कि किस तरह राज्य सरकार ने कोरोना और लॉकडाउन से आई परेशानी से निपटने का काम किया. केरल में अबतक ऐसे अस्पताल बनाए जा चुके हैं, जो सिर्फ कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की देखभाल कर रहे हैं. राज्य में 1251 कम्युनिटी किचन हैं, जिसमें 28 लाख से अधिक लोग खाना खा चुके हैं, तीन हजार से अधिक को शेल्टर किया गया है.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस का पहला केस 30 जनवरी को रिपोर्ट हुआ था, जो कि केरल से ही था. तब वुहान में पढ़ने वाला एक छात्र वापस लौटा था, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उसके बाद दो अन्य मामले केरल से ही थे.

इसके बाद से ही केरल की सरकार ने कोरोना पर युद्ध स्तर पर काम किया, जिसमें 20 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज, कई तरह की सुविधाएं शुरू करना शामिल रहा.

हालांकि, कोरोना वायरस के मामलों को भारत में सौ दिन नहीं हुए हैं, बल्कि दुनिया में पहला केस आए सौ दिन पूरे हुए हैं. चीन के वुहान में 31 दिसंबर को पहला कोरोना वायरस का मामला आया था, जिसके बाद से ही दुनिया में इसके फैलने की शुरुआत हुई.