थर्मल स्कैनर से चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात की पुलिसकर्मियों जांच शुरू
देवास। कोविड 19 को देखते हुए बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए पुलिस विभाग द्वारा इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराई गई है। इसमें से 2 थर्मल स्कैनर देवास पुलिस विभाग के पास भी आई है। इसके बाद पुलिस विभाग ने शहर के मुख्य स्थानों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों की थर्मल स्कैनर से जांच शुरू कर दी गई है। थर्मल स्कैनिंग किसी भी व्यक्ति के तापमान को नापने का काम करता है। कोरोना वायरस का एक लक्षण तापमान में वृद्धि भी है। अगर हम ऐसे मरीजों का तापमान देखकर पहले ही एकांतवास में रखकर उनकी देखभाल करेंगे तो वायरस फैलने का रिस्क कम होगी। जिससे बुखार से पीड़ित की पहचान की जा सके।