दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना वायरस से दुनिया में 1 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना से मौत की संख्या 22 हजार के पार पहुंच चुकी है जबकि इटली में अबतक 19,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. दुनिया के कई हिस्सों में लॉकडाउन जारी है.
अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा हुईं मौतें
US में 24 घंटे में 1500 से ज्यादा लोगों की मौत
ब्रिटेन में 10,000 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
दुनिया भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. Johns Hopkins यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 18,46,963 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 1,14,185 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है और अब वह मौत के मामले में इटली से भी आगे निकल चुका है.
अमेरिका में मौत का आंकड़ा 22,000 के पार
सुपर पावर अमेरिका में कोरोना की तबाही से बच नहीं पाया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में करीब 1,514 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है. अमेरिका में 5,56,044 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और अबतक 22,020 लोगों की मौत हो चुकी है.
इटली में कोरोना से 19,000 से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना वायरस से दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में ही हुई हैं और यहां हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटली में 431 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 19,899 तक पहुंच गया है. इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,363 हो गई है
स्पेन में 1,66,000 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित
यूरोपीय देश स्पेन में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है. स्पेन में कुल मौत का आंकड़ा 17,209 तक पहुंच गया है. कोरोना से स्पेन में पिछले 24 घंटे में 603 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,804 नए केस सामने आए हैं और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,66,831 तक पहुंच गई है.
दुनिया के किस देश में अबतक कितनी मौतें
अमेरिका – 22,020
इटली – 19,899
स्पेन – 17,209
फ्रांस – 14,393
ब्रिटेन – 10,612
ईरान – 4,474
चीन – 3,341
बेल्जियम – 3,600
जर्मनी – 3,022
नीदरलैंड – 2,737
ब्राजील – 1,223
तुर्की – 1,198
स्विट्जरलैंड – 1,106
स्वीडन – 899
पुर्तगाल – 504
इंडोनेशिया – 373
ऑस्ट्रिया – 350
आयरलैंड – 334
रोमानिया – 316
भारत – 308