पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1211 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हो गई. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 51 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई, जबकि सोमवार को नए मामले थे 356.
देश में 24 घंटे के अंदर आए 1211 मामले
अब तक दिल्ली में 30 लोगों की मौत
लॉकडाउन की मियाद बढ़ने के बाद आज शर्तों और रियायतों पर विस्तार से जानकारी सामने आएगी. इस बीच दिल्ली से अच्छी खबर ये आ रही है कि उसे लॉकडाउन का फायदा मिलने के संकेत दिखने लगे हैं. दिल्ली में मंगलवार को सिर्फ 51 नए मामले सामने आए, जबकि सोमवार को ये संख्या 356 थी.
पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1211 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हो गई. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 51 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई, जबकि सोमवार को नए मामले थे 356 जबकि 4 लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हुआ था.
दिल्ली में 55 इलाके हॉटस्पॉट घोषित
कोरोना के खिलाफ शील्ड अभियान चला रही केजरीवाल सरकार की रणनीति ये है कि कोरोना का जो भी नया मामला सामने आए उसे अपने इलाके से बाहर न फैलने दिया जाए, इसीलिए दिल्ली में हॉटस्पॉट की लिस्ट में रोजाना फेरबदल किए जा रहे हैं. दिल्ली में सोमवार को कुल 47 हॉटस्पॉट थे. मंगलवार रात तक सरकार ने कुल 55 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया.
ग्रेटर नोएडा में एक सोसायटी सील
वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हॉटस्पॉट और कंनेटमेंट पर खास ध्यान दिया जा रहा है. मंगलवार रात ग्रेटर नोएडा की गौर सोसायटी के 14th एवेन्यू में एक मरीज का पता चलने के बाद सोसायटी को 3 मई तक के लिए सील कर दिया गया है. नोएडा की हॉटस्पॉट लिस्ट में 9 इलाकों को हटाया गया है. लिस्ट में 4 नए इलाके शामिल किए गए हैं. इस तरह नोएडा में अब कुल 27 हॉटस्पॉट हैं.
ग्रेटर नोएडा में एक सोसायटी सील
वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हॉटस्पॉट और कंनेटमेंट पर खास ध्यान दिया जा रहा है. मंगलवार रात ग्रेटर नोएडा की गौर सोसायटी के 14th एवेन्यू में एक मरीज का पता चलने के बाद सोसायटी को 3 मई तक के लिए सील कर दिया गया है. नोएडा की हॉटस्पॉट लिस्ट में 9 इलाकों को हटाया गया है. लिस्ट में 4 नए इलाके शामिल किए गए हैं. इस तरह नोएडा में अब कुल 27 हॉटस्पॉट हैं.
लॉकडाउन की मियाद बढ़ने के बाद दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर दोनों ओर की पुलिस की चौकसी और सख्त हो गई है. लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा ये तो तय हो चुका है, लेकिन इसमें क्या कुछ रियायतें मिल सकती हैं, या फिर सख्ती और बढ़ेगी? इस पर आज विस्तार से केंद्र सरकार की गाइडलाइन जारी की जाएंगी.