टेक ज्ञान

यहां जानें सस्ते iPhone SE 2020 की खासियत, कीमत, सबकुछ

Apple ने काफी इंतजार के बाद अपने iPhone SE (2020) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के मौजूदा लाइनअप का सबसे सस्ता iPhone मॉडल है. इसे नया iPhone SE या iPhone SE सेकेंड जनरेशन कहा जाएगा. पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि इसे iPhone SE 2 या iPhone 9 नाम से उतारा जाएगा.

ये iPhone 8 में दिए गए 4.7-इंच वाले साइज में आएगा. साथ ही इसमें A13 Bionic प्रोसेसर दिया गया है, जो iPhone 11 सीरीज में दिया जाता है. इसके अलावा ये iOS 13 में चलता है और इसमें टच ID फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

iPhone SE (2020) की भारत में शुरुआती कीमत 42,500 रुपये रखी गई है. ये कीमत 64GB वेरिएंट की है. वहीं, 128GB वेरिएंट की कीमत 47,800 रुपये औरर 256GB वेरिएंट की कीमत 58,300 रुपये रखी गई है. फिलहाल ये साफ नहीं किया गया है कि भारत में इसे कब उपलब्ध कराया जाएगा.

 

 

iPhone SE 2020 ब्लैक, वाइट और (प्रोडक्ट) रेड कलर ऑप्शन में आएगा.

 

यहां जानें सस्ते iPhone SE 2020 की खासियत, कीमत, सबकुछ

iPhone SE 2020 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 750×1334 पिक्सल रिजोल्यूशन, 625 nits पिक ब्राइटनेस और वाइट बैलेंस एडजस्ट करने के लिए ट्रू टोन टेक के साथ 4.7-इंच रेटिना HD IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां Dolby Vision और HDR10 का सपोर्ट भी मौजूद है. इस डिस्प्ले पैनल में हैप्टिक टच सपोर्ट भी दिया गया है.

ये नया iPhone मॉडल A13 Bionic प्रोसेसर पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में सिंगल 12MP का कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/1.8 और यहां OIS का सपोर्ट भी मौजूद है. ये 60fps तक 4K रिकॉर्डिंग भी ऑफर करता है और इसमें फोटोज के लिए स्मार्ट HDR सपोर्ट भी है.

इसका सिंगल रियर कैमरा पोर्ट्रेट मोड भी ऑफर करता है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 7MP का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax, Wi-Fi कॉलिंग, NFC, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और एक लाइटनिंग पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.

यहां 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद नहीं है. इस नए iPhone में फेस ID की जगह टच ID बटन दिया गया है.

डिजाइन के मामले में iPhone SE (2020)  साल 2017 में सितंबर में लॉन्च हुए iPhone 8 की तरह दिखता है. ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 सर्टिफाइड है. यानी ये 30 मिनट तक 1 मीटर पानी में रह सकता है. ध्यान रहे लिक्विड डैमेज वॉरंटी के अंदर नहीं आएगा.

हमेशा की तरह कंपनी ने इस बार भी नए iPhone SE (2020) के रैम और बैटरी के बारे में नहीं बताया है. हालांकि इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. 18W चार्जर के साथ इसे 30 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें वायरलेस चार्चिंग का सपोर्ट भी है.