अन्य प्रदेश

मौलाना साद ने दिल्ली पुलिस को लिखा खत, कहा- जांच में सहयोग को तैयार

पिछले महीने निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में एक कार्यक्रम हुआ था. इसमें शामिल जमात के कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मरकज के कार्यक्रम में शामिल काफी लोग वापस अपने राज्यों को चले गए थे, जिनके संपर्क में आने से भी कई लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे. इसके बाद पुलिस ने मौलाना साद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है मरकज मामले की जांच निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज के जलसे में जुटी थी भीड़ मरकज के कार्यक्रम में शामिल रहे जमाती पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव दिल्ली में ही मौजूद हैं तबलीगी जमात के मरकज के प्रमुख मौलाना साद

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज प्रमुख मौलाना साद कंधालवी ने दिल्ली पुलिस को खत लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि वो मरकज मामले की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं. मौलाना साद ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से मरकज मामले में दर्ज एफआईआर की कॉपी भी मांगी है. मौलाना साद ने कहा कि वो दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब पहले ही दे चुके हैं और जांच में शामिल हो चुके हैं.

इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद को दो नोटिस भेज चुकी है, जिसमें उन्होंने सही तरीके से जवाब नहीं दिया है. मौलाना साद ने कहा था कि जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, तब वो निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध करा देंगे.

उन्होंने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को भेजे जवाब में यह भी कहा था कि फिलहाल वो क्वारनटीन में हैं. लिहाजा वो अपने वकील के जरिए नोटिस का जवाब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को भेज रहे हैं.

मौलाना साद का नया वीडियो आया सामने

वहीं, शुक्रवार को मौलाना साद ने एक नया ऑडियो रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने अपने अनुयायियों से कहा, ‘आपके पास धैर्य का होना जरूरी है. धैर्य से ही आप अपनी परेशानी का समाधान पा सकते हैं. परेशानी दो तरह की है. पहला जो आपके अंदर है और दूसरा बाहर. शासक का काम होता है कि वो अपने अनुयायियों को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करें, लेकिन वो मुकाबले की बात कर रहे हैं, इससे दूरियां बढ़ेंगी.

ऑडियो में मौलाना साद ने कहा, ‘इस्लाम के मुताबिक सरकार लोगों के अधिकारों को दबा रही है, जो ठीक नहीं है. क्योंकि अगर आप उनके साथ संघर्ष करते हैं, तो उन्हें लगता है कि आप उनसे बदला ले रहे हैं और अगर आप उनका समर्थन करते हैं, तो वो मानते हैं कि हमने उनके सामने घुटने टेक दिए.’

दिल्ली में ही हैं मौलाना साद

वहीं, मौलाना साद के करीबी मौलाना मुफ्ती शहजाद से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की. इसके बाद मौलाना मुफ्ती शहजाद ने आजतक से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मौलाना साद दिल्ली में ही हैं. उन्होंने इसकी भी पुष्टि की कि मौलाना साद एक मार्च से 31 मार्च तक तबलीगी जमात के मरकज में ही रहे.

आपको बता दें कि पिछले महीने निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में एक कार्यक्रम हुआ था. इसमें शामिल जमात के कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद हड़कंप मच गया था और पुलिस ने काफी संख्या में जमातियों को मरकज से निकाला था और क्वारनटीन किया था.

इसके अलावा मरकज के कार्यक्रम में शामिल काफी लोग वापस अपने राज्यों को चले गए थे, जिनके संपर्क में आने से भी कई लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे. इसके बाद पुलिस ने मौलाना साद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.