उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

लॉकडाउन में थानेदार का फेसबुक अकाउंट हैक

देवास। कोरोना वायरस सक्रमण को रोकने के लिए लागू लोक डाउन सक्रमण के दौरन भी बदमाश ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदातें करने से बाज नही आ रहे है । अब बदमाश फेसबुक अकाउंट हैक कर लॉकडाउन में रुपए की परेशानी के नाम संबंधित के परिचितों ओर फेसबुक फ्रेंड को मैसेज कर रुपए की मांग रहे है ऐसा ही एक मामला जिले के सतवास थाने के थानेदार के साथ हुवा है । मध्यप्रदेश पुलिस में देवास जिले के सतवास थाने के थानेदार(टीआई) की गत दिवस फेसबुक आईडी हैक कर बीमारी के नाम पर उनके रिश्तेदारों और परिचितों से रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया थानेदार हरीश जेजुरकर सतवास को पता चलने पर ने सायबर टीम को इसकी शिकायत की गई है। थानेदार जेजुरकर ने बताया कि उनके करीबी मित्रो के जब तबियत के बारे फोन आना शुरू हुवे तब उनको पता चला की उनकी फेसबुक आईडी हैक हो गई है। ओर उनकोफेसबुक मैसेंजर से उनके मित्र को यह संदेश आया कि उनकी तबियत खराब है और उन्हें रुपयों की आवश्यकता है मैसेज में लिखा गया कि 15 हजार रुपये एकाउंट नंबर में डालने का कष्ट करें। साथ ही पन्द्रह हजार रुपये बताए गए एकाउंट नंबर में डाल देवे। जैसे मेसेज सेकड़ो लोगो को किया गया सतवास थाना प्रभारी ने सायबर टीम से फेसबुक आईडी हैक करने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।