उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

लॉकडाउन के कारण लोगों में बढ़ रहा तनाव किसी को घबराहट तो किसी को सता रही भविष्य की चिंता

देवास। लॉकडाउन के कारण शहर के अधिकांश लोग तनावग्रस्त हो रहे है। किसी को घबराहट हो रही है तो किसी को अपने भविष्य की चिंता सता रही है। ऐसी स्थिति में लोग न केवल चिकित्सकों से सलाह ले रहे हैं, वहीं नाम नही बताने की शर्त पर डॉक्टर ने बताया लोगो के फोन पिछले आठ दस दिनों से आ रहे है
जिन्हें मेरे द्वाराउन्हें चिंतामुक्त रहने के लिए कहा जा था है। चिकित्सक की मानें तो लॉकडाउन की इस अवधि में लोगों को घर पर ही रहना पड़ रहा है। महिलाओं की यदि बात छोड़ दे तो ऐसे लोग ज्यादा तनाव में आ रहे है, जो सुबह से ही अपने काम-धंधे में घर से निकल जाते हैं। चिकित्सक ने बताया ऐसे लोग या तो मोबाइल पर उनसे संपर्क कर सलाह ले है या फिर दवाई लिखवा रहे है हालांकि चिकित्सक संपर्क करने वाले लोगों को तनाव मुक्त रहने की ही मेरे द्वारा सलाह दी जा रही है। चिकित्सक ने बताया कि नौकरी, धंधा और आर्थिक चिंता- लॉकडाउन के न तो दुकानों को ही खोला जा सकता है और न ही नौकरीपेशा लोग घर से निकल रहे है। ऐसे में लोग चौबीस घंटे अपने घरों में बंद है। निश्चित ही ऐसी स्थिति में लोगों को नौकरी-धंधे के साथ ही आर्थिक रूप से चिंता सताने लगी है। हालांकि लोग अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि आखिर यह सब कब तक चलता रहेगा।