देवास। जिंदगी में रोटी कपड़ा ओर मकान की दरकार हर किसी की होती है । सुबह से लेकर शाम तक हर कोई इसी भागदौड़ में व्यस्त रह कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि अंतरराष्ट्रीय कोरोना महामारी के प्रकोप ने भारत को भी झकझोर कर रख दिया है।
मध्यप्रदेश के देवास शहर को माता चामुंडा ओर तुलजा भवानी की नगरी के नाम से जाना जाता है, यहां के अधिकारीयो ने भी सोमवार की रात एक अनूठी पहल की है जिसमें खास बात यह रही कि एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जगदीश डाबर दिनभर के तनाव के बाद शहर के AB रोड़ से पैदल टहलते हुवे 5 से अधिक स्थानों पर जाकर सड़क पर रहने वाले श्वानों को बिस्किट खिलाते नजर आए अब बोला यही जा सकता है कि जिस तरह से लॉक- डाउन का दौर चल रहा है, ऐसे में जरूरतमंदों को न सिर्फ दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है बल्कि उन प्राणियों की भी इन अधिकारियो द्वारा सुध ली जा रही है जो सड़कों पर भूखे प्यासे घूम रहे हैं। उन्हें बिस्किट खिलाकर उनका पेट भरने का नेक कार्य किया जा रहा है।