भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए धन जुटाने में सहयोग करने का फैसला किया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए धन जुटाने में सहयोग करने का फैसला किया है. दोनों 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए जिस बल्ले से शतक बनाए थे, वे उसे नीलाम करेंगे.
कोहली और डिविलियर्स इस नीलामी से कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए धन जुटाएंगे. यह दोनों बल्लेबाज इसके अलावा क्रिकेट के अन्य सामनों की भी नीलामी करेंगे. इसमें गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेले गए उस मैच के इस्तेमाल किए गए ग्लव्स और टी-शर्ट भी शामिल हैं.
कोहली और डिविलियर्स की शतकीय पारियों से आरसीबी ने उस मैच में तीन विकेट पर 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. टीम ने इस मैच को 144 रनों से जीता था. तब कोहली ने 109 और डिविलियर्स ने नाबाद 129 रनों की धमाकेदार पारियां खेली थीं.
डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम चैट में कोहली से कहा, ‘हमने एक साथ कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. गुजरात लॉयन्स के खिलाफ 2016 के आईपीएल का वह खास मैच था. मैंने 129 रन बनाए थे और आपने 100 के करीब स्कोर किया था. ऐसा हमेशा नहीं होता है जब दो बल्लेबाज शतक (टी20) लगाते हों. यह मेरे लिए यह यादगार है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि हम कैसे मदद कर सकते हैं, इसीलिए मैंने आपको उस मैच में इस्तेमाल किए हुए बल्ले को लाने के लिए कहा था. मेरे पास अब भी वह शर्ट है. मैं अपने बल्ला, शर्ट, दस्ताने और आपके बल्ले एवं दस्तानों को नीलाम करना चाहूंगा. इससे बड़ी रकम जुटा सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम इसकी ऑनलाइन नीलामी कर दोनों देशों में जरूरतमंदों के लिए भोजन का इंतजाम करने में मदद कर सकते हैं.’
इस मैच में 109 रन बनाने वाले कोहली ने कहा, ‘यह शानदार विचार है. आप भारत में भी मदद करना चाहते हैं जहां बड़ी संख्या में आपके प्रशंसक है. यह काफी खास होगा’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं एक सत्र में इतने रन बना सकता हूं. मैंने उस साल के ज्यादातर चीजों को संभाल कर रखा है.’