हटकर हैं देवास के पुलिसकर्मी, गाने गाकर करवा रहे लॉकडाउन का पालन
देवास। कोरोना संकट में जूझ रहे देश में पुलिसवालों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. इतनी बड़ी आबादी से लॉकडाउन का पालन करवाना कोई आसान काम नहीं है. ऐसे में पुलिस की सख्ती की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. वहीं, कुछ पुलिसवालों ने ऐसी मिसालें कायम की हैं, जिनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. कोरोना को हराने की इस लड़ाई में कुछ पुलिसवाले बेहद अनूठे ढंग से लॉकडाउन को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पुलिसवाले सूनी पड़ी सड़कों पर ‘जिंदगी मौत न बन जाए’ गाते हुए नजर आया. संदेश साफ था कि अगर जिंदा रहना है तो घरों के अंदर रहना है।