होम

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ Mi 10 यूथ एडिशन 5G लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi Mi 10 Youth Edition 5G को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर और क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है.

Xiaomi Mi 10 Youth Edition 5G को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये फरवरी में लॉन्च हुए Mi 10 का ही थोड़ा डाउनग्रेडेड वर्जन है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर, डुअल-मोड सस्पेंशन लिक्विड कूलिंग और रियर में 50X डिजिटल जूम के साथ एक क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. चीन में इसकी बिक्री 30 अप्रैल से शुरू होगी.

Mi 10 Youth Edition 5G की कीमत की बात करें तो इसके 6GB + 64GB मॉडल की कीमत CNY 2,099 (लगभग 22,500 रुपये), 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 24,700 रुपये), 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 2,499 (लगभग 26,900 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 30,100 रुपये) रखी गई है. इस स्मार्टफोन को ब्लैक स्किल स्टोर्म, ब्लूबेरी मिंट, फोर सीजन स्प्रिंग मिल्क ग्रीन, पीच ग्रेपफ्रूट और वाइट पीच ऊलॉन्ग कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Mi 10 Youth Edition 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.57-इंच फुल-HD+ (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें 8GB तक रैम, 256GB स्टोरेज और Adreno 620 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 765G 5G प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा इसमें 50X डिजिटल जूम और 5X ऑप्टिकल जूम के साथ 8MP टेलीफोटो लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा मौजूद है.

इसकी बैटरी 4,160mAh की है और यहां 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है. Mi 10 Youth Edition 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.