कारोबार

तिमाही नतीजों में Axis बैंक को बड़ा नुकसान, शेयर में 4 फीसदी की गिरावट

एक्सिस बैंक को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही के दौरान 1,387.78 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. एक साल पहले इसी तिमाही में 1,505.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

एक्सिस बैंक को चौथी तिमाही में 1,387.78 करोड़ रुपये का नुकसान चौथी तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 20,219 करोड़ रुपये रही

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बड़ा नुकसान हुआ है. इसका असर बैंक के शेयर पर भी देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में एक्सिस बैंक के शेयर 4 फीसदी तक लुढ़क गए. इसी तरह, इंडसइंड बैंक के शेयर भी टॉप लूजर की भूमिका निभा रहे हैं. अगर टॉप गेनर की बात करें तो इसमें एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड और महिंद्राएंडमहिंद्रा शामिल हैं.

 

कैसे रहे एक्सिस बैंक के नतीजे?

दरअसल, एक्सिस बैंक को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही के दौरान 1,387.78 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक साल पहले इसी तिमाही में 1,505.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. फंसे कर्ज और आकस्मिक खर्चों के लिए प्रावधान बढ़ने से बैंक को यह नुकसान हुआ है.

हालांकि, जनवरी से मार्च 2020 की चौथी तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 20,219 करोड़ रुपये रही. इससे एक साल पहले इसी अवधि में उसकी आय 18,324 करोड़ रुपये रही थी. बैंक को सकल गैर- निष्पादित संपत्तियां (NPA) के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है. इस दौरान एनपीए घटकर 4.86 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले चौथी तिमाही में 5.26 प्रतिशत पर था.

अगर शेयर बाजार की बात करें तो शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 300 अंक तक मजबूत होकर 32,500 अंक के करीब पहुंच गया है. इसी तरह, निफ्टी में 80 अंक से ज्यादा की तेजी है और यह 9500 अंक के करीब है. बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 1.17 फीसदी या 371.44 अंक की बढ़त के साथ 32,114.52 अंक पर बंद हुआ.

वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 1.06 फीसदी या 98.60 अंक की बढ़त के साथ 9,380.90 अंक पर रहे. हालांकि, जानकारों का कहना है कि बाजार की वर्तमान हालात को देखते हुए मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है. मतलब ये कि निवेशक शॉर्ट टर्म फायदा देखते हुए शेयर बेचकर निकल सकते हैं.