उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

कोरोना बनकर लोगो को समझाइश दे रहा है पटवारी


कोरोना बनकर लोगो को समझाइश दे रहा है पटवारी

कोरोना का वेश धारण कर पटवारी दे रहे लोगों को समझाईश….

शहर के दावा बाजार सहित सड़को पर पटवारी बना कोरोना…..

देवास शहर में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। लोगो को सोशल डिस्टेसिंग के लिए भी कहा जा रहा है। आज जवाहर चौक स्थित मेडिकलो की दुकान पर टोंक क्षेत्र के पटवारी ने कोरोना का वेश धारण कर लोगों को समझाईश दी। उन्होंने खुद के ऊपर कागज से लिखा है कि “जी हां में हूं कोरोना..मुझसे बचकर ही रहना, नायक नहीं खलनायक हूं मैं.. जुल्मी बड़ा दुखदायक हूं मैं..”। यह पटवारी शहर के कई क्षेत्रों सहित कुछ दिन पहले भोपाल चौराहे पर भी लोगो को समझाईश दे रहे है। इनका कहना है कि मुझ से बच के रहना मैं भयानक संक्रमण बीमारी हूं किसी की भी जान ले सकता हूं मुझ से बचकर रहना।